Ballia News: घर का ताला तोड़ नकदी सहित लाखों के गहने ले गये चोर

यूपी के बलिया में घर का ताला तोड़ चोर नकदी सहित लाखों के गहने ले गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 20 October 2024, 5:50 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में शनिवार देर रात चोर एक मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के गहने लेकर चले गये। घटना की रात मकान मालिक पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के घर गये हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों की तलाश में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गाँव के हंकारपुर मुहल्ला निवासी रणजीत प्रसाद चौरसिया पुत्र विक्रमादित्य चौरसिया अपनी पत्नी के साथ शनिवार दोपहर युसुफपुर (गाजीपुर) अपने रिश्तेदार के यहाँ गए हुए थे। इसका फायदा उठाते हुए चोर छत के सहारे घर में घुसे और मेन गेट का ताला तोड़ दिया। चोर आलमारी में रखे लाखों रुपए के आभूषण सहित 80 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। रविवार को पीड़ित रणजीत अपने घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला देख दंग रह गए। अंदर कमरों का ताला टूटा हुआ था। सामान इधर से उधर बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की सहायता से जांच की और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।  

घर में शादी की चल रही थी तैयारी 
रणजीत प्रसाद चौरासिया (Ranjeet Prasad Chaurasiya) ने बताया कि हमारे दो बेटे एवं दो बेटियां हैं, जिसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटा सेना में कार्यरत है। दूसरा बेटा प्रयागराज में नौकरी की तैयारी कर रहा है। छोटा बेटा सेना में है उसकी अभी कुछ ही दिन पहले सगाई हुई है। जिसकी फरवरी माह में शादी है। 

क्षेत्राधिकारी श्यामकांत (Shyamkant) ने बताया कि अगर त्यौहार के दौरान कोई अपने घर को छोड़कर कहीं जा रहा है तो एक बार स्थानीय पुलिस को सूचना जरूर दे। इससे पुलिस को इस तरह की गतिविधियों को रोकने में सहयोग मिल सकेगा।

Published : 
  • 20 October 2024, 5:50 PM IST