बॉलीवुड पर राज करने वाली ये हसीनाएं हैं आर्मी ऑफिसर्स की बेटियां

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस आती हैं भारतीय सेना के बैकग्राउंड से, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

प्रिती जिंटा और उनके पिता की पुरानी तस्वीर (फाइल फोटो)
प्रिती जिंटा और उनके पिता की पुरानी तस्वीर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री हैं जो अक्सर अपने ग्लैमरस लाइफ के लिए जानी जाती है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताने के जा रहे हैं जो भारतीय सेना के बैकग्राउंड से आती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट

1. अनुष्का शर्मा 

अनुष्का शर्मा आर्मी बैकग्राउंड से आती है, उनके पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल थे, साल 1999 में हुई कार्गिल जंग उन्होंने में दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। अकसर ही अनुष्का अपने पिता की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।  

2. लारा दत्ता 

पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता भी आर्मी बैकग्रांउड से आती है। लारा दत्ता के पिता इंडियन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे। वहीं लारा दत्ता की बहन चेरिल दत्ता भी ऑर्म्ड फोर्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं। 

3. प्रीति जिंटा 

प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भी भारतीय सेना में ऑफिसर थे। थी। वहीं प्रीति के भाई भी आर्मी में कमिशन ऑफिसर हैं। जब प्रीति जिंटा सिर्फ 13 साल की थीं, तभी उनके पिता की एक कार दुर्घटना में मौत हो गया 

4. गुल पनाग 

गुल पनाग के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पोस्टेड रहे हरचरणजीत सिंह पनाग की बेटी हैं। हरचरणजीत सिंह को अपनी बहादुरी के कारण कई मिलिट्री अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। जिसमें  प्रतिष्ठित परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक भी शामिल है। सेना से रिटायर होने के बाद हरचरणजीत सिंह एक रक्षा एक्सपर्ट के रूप में काम कर रहे हैं।

5. नेहा धूपिया

नेहा धूपिया के पिता प्रदीप सिंह धूपिया नेवी में एक्स-कमांडर रह चुके हैं। नेहा अपने पापा से काफी क्लोज है। 

6. निमरत कौर

फिल्म ‘लंच’ से फेमस हुई निमरत कौर भी आर्मी फैमली से आती हैं।  निमरत कौर के पिता मेजर भुपिंदर सिंह कश्मीर के वेरिनाग में पोस्ट किए गए थे। जहां वो कश्मीरी अलगाववादियों के हाथों शहीद हो गए।

7. प्रियंका चोपड़ा 

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी आर्मी बैकग्राउंड से आती है। उनके माता और पिता दोनों की आर्मी में अपना योगदान दे चुके हैं। दिवंगत डॉक्टर अशोक चोपड़ा और डॉक्टर मधू चोपड़ा आर्मी में कार्यरत थे।

8. सुष्मिता सेन 

1994 मिस युनीवर्स सुष्मिता सेन के पिता सुबीर सेन भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे। सुष्मिता ने अक्सर ही अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

9. ऐश्वर्या राय 

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी एक आर्मी परिवार में पैदा हुई हैं। उनके पिता इंडियन आर्मी में एक ऑफिसर के पद पर काम रह चुके हैं। 


 










संबंधित समाचार