Smartphone: मार्च के महीने लॉन्च होंगे यह 4 Smartphone, देखिए पूरी लिस्ट

मार्च का महीना टेक मार्केट के लिए स्पेशल होने वाला है। इस महीने चार स्मार्टफोन कंपनी अपना डिवाइस लॉन्च करने वाली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2025, 7:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः आज से मार्च का महीना शुरू हो गया है और यह महीना टेक मार्केट वालों के लिए बेहद खास रहेगा। क्योंकि इस महीने भारत में कई सारी स्मार्टफोन कंपनी अपना न्यू फोन लॉन्च करने वाली है। अगर आप नए स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो यह लेख आपके बहुत काम आएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादता के अनुसार, 1 मार्च से 8 मार्च तक चार कंपनी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए फिर आपको बताते हैं कि कौन से स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं और किस दिन लॉन्च होंगे। 

मार्च के महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन 
Samsung Galaxy A सीरीजः सैमसंग कंपनी ए सीरीज के नए वेरिएंट 2 मार्च को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस सीरीज में तीन वेरिएंट के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जो कुछ इस प्रकार हैं- Samsung Galaxy A56 5G, Samsung Galaxy A36 5G और Samsung Galaxy A26 5G। इन तीनों वेरिएंट में कंपनी दमदार फीचर्स प्रदान करेगी, जो यूजर्स को पसंद आ सकें। 

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 अल्ट्राः चाइना कंपनी शाओमी 2 मार्च को सैमसंग के साथ अपने ये दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का इस बार सीधा मुकाबल सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन्स से होने जा रहा है। स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 50 हजार से शुरू कर सकती है। अब देखना यह है कि इतने हाई प्राइस में कंपनी क्या फीचर्स देगी और यूजर्स को कितना पसंद आएगा। 

POCO M7 5G: बता दें कि पोको के स्मार्टफोन भी सबको बराबर की टक्कर देते हैं। ऐसे में कंपनी एक नया स्मार्टफोन POCO M7 5G पेश करने वाली है, जिसे यूजर्स पहले ही पसंद करने लगे है। कंपनी यह फोन अगले हफ्ते सोमवार यानी 3 मार्च को लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन के प्राइस को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 10 हजार की कीमत के साथ शुरू होगा। 

Nothing Phone (3a): मंगलवार 4 मार्च को Nothing Phone (3a) स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) प्रो को लॉन्च करेगी, जिसकी शुरूआती कीमत 23,999 रुपए से हो सकती है। स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन में पहले से कई ज्यादा अधिक शानदार फीचर्स देने वाली है। 

Published :