Swiggy में होगी छंटनी, इतने लोगों की जा सकती है नौकरी

मनपंसद होटल से खाना मंगाने का ऑनलाइन मंच स्विगी अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की तैयारी के तहत संभवत: विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 400 नौकरियों में कटौती करने की तैयारी कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2024, 3:41 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मनपंसद होटल से खाना मंगाने का ऑनलाइन मंच स्विगी अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की तैयारी के तहत संभवत: विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 400 नौकरियों में कटौती करने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि चूंकि कंपनी संरचना को सरल बनाने और परिचालन दक्षता लाने के लिए काम कर रही है। इसीलिए लगभग 350 से 400 नौकरियों में कटौती की आशंका है।

यह भी पढ़ें: स्विगी, जोमैटो ने दिल्ली आरटीओ के बाइक-टैक्सी की गलत व्याख्या का मुद्दा उठाया

नौकरियों में यह कटौती प्रौद्योगिकी, कॉल सेंटर और कॉरपॉरेट भूमिकाओं में काम कर रहे कर्मचारियों की होगी। आने वाले दिनों में नौकरी में कटौती धीरे-धीरे शुरू होने की आशंका है।

स्विगी ने संपर्क करने पर इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: Swiggy ने शुरू की डिलीवरी कर्मचारियों के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब स्विगी अपने आईपीओ की तैयारी कर रही है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, 'स्विगी कार्य प्रक्रियाओं को सरल बनाने और परिचालन दक्षता बढ़ाने पर काम कर रही है।'

वर्तमान में स्विगी के कर्मचारियों की संख्या लगभग 6,000 है।