महराजगंज: पत्नी व बेटे का क़ातिल मनीष अपने पिता पर भी कर चुका है जानलेवा हमला…जानें पूरा मामला

यूपी के महराजगंज में डबल मर्डर के मामले में आरोपी मनीष के पिता ने बड़ा खुलासा किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2024, 8:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कहते है कि डर बड़ी कठिन चीज है और डर लाजमी भी है क्योंकि जब मानव ही दानव के रूप में अपने आप को परिवर्तित कर ले तो डर तो सताएगा ही। जी हां..हम बात कर रहे है उस भयानक घटना की जिसमें एक निर्दयी बाप की जो अपने बेटे व अपनी पत्नी की बेरहमी से कुल्हाड़ी एवं कैंची से काटकर हत्या कर स्वयं फरार हो जाता है। अगल-बगल के लोगों को वारदात के बारे में कुछ पता तक नहीं चल पाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शनिवार दोपहर को धानी बाजार निवासी शशिभूषण ऊर्फ मनीष पुत्र राजेन्द्र मिश्र अपने नौनिहाल आठ वर्षीय बेटे शौर्य, पत्नी विजयलक्ष्मी को कुल्हाड़ी से एवं कैंची के काटकर/मारकर हत्या कर दिया और बाहर से ताला बन्द कर फरार हो गया। बगल में रह रही शशिभूषण ऊर्फ मनीष की विकलांग बहन ने जब काफ़ी समय बीतने के बाद कुछ सुगबुगाहट नहीं देखा तो अपने पिता राजेन्द्र मिश्र को फ़ोन किया और पिता के कहने पर विकलांग बहन जा कर देखी तो खून की छीटें पड़ी देखकर यह जानकारी पिता को दी। पिता राजेन्द्र के आने के बाद पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी गई।

 मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जब ताला तोड़कर देखा तो उनका भी दिल दहल गया। एक कमरे में विजयलक्ष्मी का शव खून से लथपथ तथा दूसरे कमरे में आठ वर्षीय मासूम शौर्य का शव खून से लथपथ देख मानो पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई।

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, एएसपी सीओ एसओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल जांच में जुट गई। एसपी ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम गठित की है।

आरोपी मनीष अपने पिता पर भी कर दिया था धारदार हथियार से हमला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पिता राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि मेरे ऊपर भी कुछ वर्ष पहले कुल्हाड़ी से हमला किया था। हम लोग मनीष के कारनामे से डरे एवं सहमे हुए है। मुझे यह डर लग रहा है कि कहीं हम लोगों के ऊपर हमलावर ना हो जाय, वह सनकी है।

राजेन्द्र मिश्र ने कहा कि मेरा पोता शौर्य बहुत सुन्दर और सुशील था उसको हम सब बहुत मानते थे, और पोता हम लोगों को भी मानता था।लेकिन मनीष ने उस मासूम को भी नहीं छोड़ा उसे भी मौत के घाट उतार दिया।

वहीं पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है तथा सोमवार को भी एएसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ अनिरुद्ध कुमार, थानाध्यक्ष फरेंदा अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी, थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह, थानाध्यक्ष बरगदवा सहित पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

आरोपी के विरुद्ध मुक़दमा किया पंजीकृत

एक तरफ़ जहां इतने बड़े अपराध का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस व गठित टीमें लगी हुई हैं तो वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी हुई है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा।

Published :