भ्रष्टाचारियो में मचा हड़कंप: एमडीएम का राशन घर ले जानी वाली प्रधानाध्यापिका पर मुकदमा दर्ज

एक महीने की लंबी उठापटक, जांच-पड़ताल और बचने-बचाने के खेल के बाद आखिरकार एमडीएम का राशन घर ले जाने के प्रकरण में प्रधानाध्यापिका पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2022, 1:00 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लॉक के काशिमपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के द्वारा बीते 13 मार्च को एमडीएम का राशन घर ले जाने के प्रकरण में बृजमनगंज बीईओ के तहरीर पर कोल्हुई थाने में आरोपी प्रधानाध्यापिका शालिनी पटवा के खिलाफ पुलिस ने 419,420,467,468,471,409 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीते 13 मार्च को प्रधानाध्यापिका शालिनी पटवा पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कोटेदार के वहां से एमडीएम का राशन उठान कर विद्यालय ले जाने के बजाय वे इसे अपने घर ले जा रहीं है जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर ही एमडीएम राशन लदी गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

एमडीएम का राशन घर ले रही थी प्रधानाध्यापिका 

इसके बाद तत्कालीन बीएसए ओपी यादव ने बृजमनगंज बीईओ और एमडीएम के जिला समन्वयक को जांच का निर्देश दिया था। जांच में पता चला कि बच्चों को दूध और फल का भी वितरण नहीं हो रहा और साथ ही साथ एमडीएम पंजिका में फर्जी तरीके से बच्चों की संख्या 36 से बढ़ाकर 108 कर दिया गया था।

जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन बीएसए ओपी यादव ने प्रधानाध्यापिका शालिनी पटवा को निलंबित कर दूसरे विद्यालय से अटैच कर दिया, मामले मे काफी उठा-पटक चलने के बाद अब जाकर एक महीने के बाद आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ बीईओ की तहरीर पर कोल्हुई थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया है।