Raebareli: मोहल्ले में आ रही थी गंध, पुलिस ने घर खोला तो मिला अधेड़ का शव

रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में अकेले घर मे रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति का 36 घंटे पुराना शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 10:53 AM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बाजार (Choti Bazar) इलाके में घर में अकेले रह रहे एक 45 साल के व्यक्ति का शव मिला है। मोहल्ले में घर से गंध आने लगी तब लोगों को लगा कि कोई मर गया है। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर व्यक्ति का शव मिला। शव के नाक से खून बह रहा था और वह 36 घण्टे पहले मर चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छोटी बाजार मोहल्ले में 45 साल का भोलू कश्यप (Bholu Kashyap) अकेले रहता था। उसकी पत्नी व परिवार फतेहपुर में रहता है। लोगों का कहना है कि भोलू नशे का आदि था। हो सकता है कि उसने अत्यधिक नशा कर लिया हो। पुलिस ने परिवार जनों को घटना की सूचना दे दी है। घटना की जानकारी इलाके में सभी को लगी तो घर के बाहर भीड़ जमा हो गई।

शरीर पर जगह-जगह धारधार हथियार के निशान
शहर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बंद कमरे से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है ताकि अधेड़ की मौत की असली वजह पता चल सके। इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह (Amit Kumar Singh) ने कहा कि छोटी बाजार निवासी मृतक भोलू कश्यप नशे का आदि बताया जा रहा है। वह घर में अकेले ही रहता था। उसका परिवार फतेहपुर में रहता है। शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है। मृतक के शरीर पर जगह-जगह धारधार हथियार के निशान हैं। मामले में जांच जारी है।