परषोत्तम रुपाला उर्वरकों को लेकर किसानो से करेंगे बातचीत

डीएन ब्यूरो

कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला ने आज आश्वासन दिया कि इस वर्ष राज्यों ने दबे या खुले स्वर से उर्वरकों की कमी को लेकर जो शिकायतें कीं थीं जो रबी फसल के दौरान नहीं होंगी।

परषोत्तम रुपाला
परषोत्तम रुपाला


नई दिल्ली: कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला ने आज आश्वासन दिया कि इस वर्ष राज्यों ने दबे या खुले स्वर से उर्वरकों की कमी को लेकर जो शिकायतें कीं थीं जो रबी फसल के दौरान नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें: राजनाथ ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान

पाला ने राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन - रबी अभियान 2019 को सम्बोधित करते हुए कहा कि उर्वरकों को लेकर राज्यों अलावा किसान संगठनों से बातचीत कर उसकी मांग का आकलन किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्यों से मांग आने के बाद वाहनों तथा मालगाड़ी के डिब्बों की उपलब्धता को लेकर उर्वरकों को भेजने में 10 से 15 दिन का समय लगता है । (वार्ता)










संबंधित समाचार