बकरीद को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, जानें बकरे से लेकर अन्य सामग्रियों में क्या है पहले से अंतर

बकरीद का त्यौहार 17 जून को मनाया जाएगा। इसे लेकर बाजार में खरीददारों की भीड़ जुटने लगी है। बच्चों को नए कपड़े दिलाने के साथ लोग टोपी, इत्र आदि की खरीददारी कर रहे है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2024, 12:21 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): बकरीद का पर्व 17 जून को मनाया जाएगा। इसे लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। बच्चों को नए कपड़े दिलाने के साथ लोग टोपी, इत्र आदि की खरीददारी कर रहे है।

महिलाएं भी पर्व के लिए घरेलू उपयोग की सामग्री की खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंच रहीं है। तेज धूप के बावजूद महिलाएं शापिंग माल्स व दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करते दिखाई दी।

शहर से लेकर गांव तक रौनक है। महराजगंज, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में फरेन्दा, कोल्हुई, नौतनवा, सोनौली आदि जगहों पर महिलाएं कंगन चूड़ी की मैचिंग में व्यस्त थी तो युवक कुर्ता, पायजामा, टोपी, जींस, टीशर्ट आदि खरीदते दिखे। गर्मी के चलते दिन में कम लोग ही निकल रहे हैं लेकिन शाम होते ही बाजार में चहल पहल बढ़ जाती है।

बकरों का लगा बाजार, 17 को होगी कुर्बानी
सुबह से रात तक बकरों की खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैं। बाजार में फिलहाल 7 हजार से 50 हजार तक का बकरा उपलब्ध है। गांवों से पशुपालक बकरा लेकर बड़े  बाजारों में पहुंच रहे हैं।
बोले व्यापारी 
बकरीद में तीन दिन बचे रहने के कारण बाजार में भीड़ बढ़ी है। जिनके लिये कुर्बानी फर्ज है, वे अपने हिसाब से बकरों की खरीदारी कर रहे हैं। कोल्हुई बाजार से बकरा लेकर आये तौफीक खान ने बताया कि चार बकरों में दो बिक गया है। उम्मीद है कि दो और भी दो दिन में निकल जायेगा।
इस बार बकरों की कीमत पिछले साल से दस से 20 फीसदी बढृ़ी हुई है, लेकिन खरीदारी पर इसका प्रभाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा बकरीद को लेकर माकूती सेवइयों की बिक्री में भी तेजी है।

सेवई दुकानों से बिक्री में तेजी है। दुकानदारों का कहना है कि बकरीद में भी सेवइयों की अच्छी बिक्री होती है।

100 से 150 का पैकेट बिक रहा गरम मसाला
बकरीद को लेकर शहर के बाजार से 100 से 150 रुपये के पैकेट वाला गरम मसाला बिक रहा है। बकरीद को लेकर नौतनवा, सोनौली बॉर्डर, कोल्हुई जैसे जगहों के किराना दुकानदारों ने गरम मसाला का विशेष पैकेट बनाया गया है। दुकानदार संजय कुमार ने कहा कि त्योहार को लेकर गरम मसाला की अच्छी बिक्री हो रही है। जिनके घर कुर्बानी है, वे एक से दो पैकेट मसाला खरीद रहे हैं।

इसके अलावा बिरयानी का चावल और ड्राइफ्रूट्स की सेल बढ़ी है।

काजू, किशमिश और इलायची का पैकेट की सेल भी इन दिनों बढ़ी हुई है। 

No related posts found.