प्रसव के नाम पर मरीजों से पैसा वसूलने को लेकर महिला डॉक्टर पर लटकी कार्रवाई की तलवार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने को लेकर पैसा वसूलने का मामला प्रकाश में आया है पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

मुख्य चिकित्साधिकारी एसके शुक्ला (फाइल)
मुख्य चिकित्साधिकारी एसके शुक्ला (फाइल)


महराजगंज: जनपद में स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है। जिला अस्पताल से लेकर महिला अस्पताल, महिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी तक के डॉक्टर और कर्मी किसी न किसी अन्य कार्यों में लिप्त हैं। तजा मामला फरेंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा सीएचसी पर तैनात स्त्री रोग महिला विशेषज्ञ महिला डॉक्टर डीजीओ रोचष्मती पाण्डेय पर प्रसव के नाम पर मरीजों से पैसा वसूले जाने का आरोप लगा है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बिजली विभाग पर आधा दर्जन युवकों ने बोला धावा, पावर हाउस पर कर्मचारियों संग की मारपीट

जैसे ही इस मामले की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी एसके शुक्ला को मिली तो उन्होंने तत्काल दो सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के भीतर आख्या सौंपने का आदेश कर दिया है। महिला डॉक्टर द्वारा पैसा वसूलने की जांच डॉ राकेश कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और डॉ वीर विक्रम सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपी गई है।

अब आरोपी महिला डॉक्टर पर कार्रवाई की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्मार्ट फोन व टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे










संबंधित समाचार