परतावल में सोने चांदी की दुकान में नकब काटकर चोरी, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार

यूपी के महराजगंज स्थित परतावल बाजार में सोने चांदी की दुकान से लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।

Updated : 5 December 2024, 8:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल से पनियरा मुख्य मार्ग पर हाजी ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने नकब काटकर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

मुख्य चौराहा परतावल पनियरा मार्ग पर बीती रात अज्ञात चोरों ने हाजी ज्वेलर्स की दुकान में लगभग एक दर्जन ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही दीवार, शटर, चैनल (ग्रिल) को सम्बल (खंती) द्वारा तोड़ते हुए दुकान के अंदर घुसकर चोरों ने लाखों रूपए की चोरी की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए डीवीआर अपने साथ ले गए। वहीं घटना की वारदात में एक अज्ञात चोर की हरकत कैमरे में कैद हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलरी की दुकान में ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने पार कर गये। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीच चौराहे पर स्थित हाजी ज्वेलर्स के ताले तोड़ उसमें रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ नकदी उड़ा ले गए।

गहनों की अनुमानित कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं चोर पकड़े न जाए, इसके लिए उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर अपने साथ ले गए।

चोरी की सूचना पाकर पर थानाध्यक्ष ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हाजी ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि रोज की तरह वो शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह उसके पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। उसने जब दुकान पर आकर देखा तो हक्का बक्का रह गया, मालूम हुआ कि दुकान में चोरी हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के साथ मोबाइल फॉरेंसिक टीम, एसओजी टीम और स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। 

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की कैद में होंगे।

Published : 
  • 5 December 2024, 8:14 PM IST