

7 अप्रैल को युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि उसकी हत्या अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह वारदात शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गांव में घटी, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक को काफी समय से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच रिश्तों पर शक था। घटना के दिन पति ने खेत में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद प्रेमी ने मौके पर ही उसे गोली मार दी। गोली लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी डॉ.यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की यह घटना पहले एक सामान्य विवाद की तरह पेश की जा रही थी, लेकिन पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लगा। गहराई से जांच करने पर सच्चाई सामने आई और सबूतों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि प्रेमी ने हत्या के लिए हथियार बिहार से मंगवाया था और घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था। मृतक के परिजनों ने भी पत्नी और उसके प्रेमी पर पहले से ही शक जताया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है।