लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ गुलजार, लोगो को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

लखनऊ में शहर में पढ़ रही उमस से आखिरकार लोगों को राहत मिल ही गई। लखनऊ शहर में काफी उमस पड़ रही थी और लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2024, 6:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोग लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे थे। लखनऊ के मौसम ने शनिवार शाम को अचानक करवट बदली और कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बरसात होते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। शहर में पड़ रही उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली। कई लोग बारिश में भीगते नजर आये। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाम को करीब 5:30 बजे हुई झमाझम बारिश से शहर की कई सड़कें लबालब पानी से भर गई। लखनऊ के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। 

लखनऊ निवासी एक युवक ने बताया कि गर्मी के कारण लोगों की तबीयत खराब हो रही थी लेकिन अब बारिश से काफी राहत मिली है।

Published :