हैदराबाद रेप केस: आरोपियों के एनकाउंटर पर महिला डॉक्टर के पिता बोले- अब मेरी बेटी की…

तेलंगाना में रेप केस में गुरुवार देर रात को चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इसके बाद से हैदराबार पुलिस की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। वहीं महिला डॉक्टर के पिता ने पुलिस के इस कदम को लेकर बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 6 December 2019, 10:47 AM IST
google-preferred

हैदराबादः तेलंगाना में रेप कांड के चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पीड़ित महिला डॉक्टर के पिता ने पुलिस का तारीफ की है। पीड़िता के पिता ने कहा है कि अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है।

यह भी पढ़ेंः तेलंगाना दुष्कर्म मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया 

उन्होनें कहा है कि ''मेरी बेटी की मृत्यु को 10 दिन हो चुके हैं। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली होगी।'' बता दें कि पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों को क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र शादनगर के पास चटनपल्ली ले जाया गया था। इस दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश और फिर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उसी जगह से कुछ ही दूरी पर हुई जहां पर महिला डॉक्टर को जलाया गया था।

हैदराबाद में जहां पर एनकाउंटर हुआ है, वहां पर पुलिस का पहुंचना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में अफसर पहुंच रहे हैं, इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हैदराबाद पुलिसकर्मियों का स्वागत फूल बरसाकर किया और खुशी में पटाखे भी फोड़े।

Published : 
  • 6 December 2019, 10:47 AM IST

Advertisement
Advertisement