

नौतनवां नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 जानकी नगर में नालों की सफाई में न होने से बारिश के पानी से गलियां जलमग्न हो गयी हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: रविवार 13 अप्रैल को सुबह अचानक काले बादल छा गए और तेज आंधी हवा के साथ मूसलाधार वर्षा हुई। जिसके कारण नालों की सफाई की कलई खुल गई।
मुख्य नालों से जल निकासी न होने से जलभराव की समस्या हो गई है। जिसके बाद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवां नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 जानकी नगर में जलनिकासी के आभाव में सड़क तालाब बन गयी है। रविवार को बारिश हुई तो नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई।
जलभराव से वार्डवासियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घर से निकलने में भी बड़ी दिक्कत हो रही है।