

5 सितंबर को महराजगंज में प्राविधिक परीक्षक की टीम आएगी और सीoसीo रोड के शिकायत की जांच करेगी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: (Maharajganj) जनपद के परतावल विकास खंड में पांच सितंबर को मुख्य प्राविधिक परीक्षक (Chief Technical Examiner) की टीम पहुंचेगी। टीम परतावल ब्लॉक (Paratawal development block) के तरकुलवा तिवारी गांव में बने सीoसीo रोड निर्माण की टीoएoसीo जांच करेगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मुख्य प्राविधिक परीक्षक एपेक्स तकनीकी संपरीक्षा प्रकोष्ठ ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश ने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है।
सीoसीo रोड निर्माण की होगी जांच
पत्र के माध्यम से बताया की परतावल ब्लॉक के तरकुलवा तिवारी गांव में विनोद वर्मा के घर से नहर पुल तक बने सीoसीo रोड निर्माण की टीoएoसीo जांच की जाएगी। अतः ज़रूरी अभिलेखों की प्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध करा लें।