Murder in Raebareli: रायबरेली में दुकानदार की बेरहमी से हत्या, शव छत पर फेंका

यूपी के रायबरेली में शुक्रवार को एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2025, 10:31 AM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आयी है। अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार की निर्मम हत्या कर दी और शव को दुकान की छत पर फेंक दिया। युवक की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी। 

बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर किसी हथियार के जरिये बेदर्दी से हमला किया गया जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

थाना बछरावां क्षेत्र का मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना बछरावां क्षेत्र के नवपुरवा मजरे सेहंगों पश्चिम गांव का है।

मृतक का भाई संदीप

जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले 36 साल के लव कुश चौरसिया गांव के बगल में ही परचून की दुकान व पालेसर का काम करता था। गुरुवार की रात 10:00 बजे तक वह जब घर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाश पालेसर पर की, वहां भी वह दिखाई नहीं दिया तो कुछ लोग छत पर चढ़कर देखने गए तो देखा की लव कुश का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है।

बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले लव कुश की दुकान में चोरी भी हुई थी । सूत्र बताते हैं कि हत्यारे ने बड़ी ही बेदर्दी से लव कुश की हत्या की।  

इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना बछरावां क्षेत्र में लव कुश चौरसिया पुत्र रामकुमार चौरसिया निवासी ग्राम नवपुरवा की अपनी दुकान की छत पर शव मिला है। मृतक के सिर के ऊपर चोट के निशान है ।

पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में भेजा गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।  

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: