Maharajganj News: सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर गरीब बच्चे को न पढ़ाने और पीटकर स्कूल से भगाने का आरोप

महराजगंज जनपद के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य पर गरीब बच्चे को नहीं पढ़ाने और उसे विद्यालय से भगाने का गंभीर आरोप लगा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 26 March 2025, 11:54 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए एक गरीब पांच वर्षीय छात्र को विद्यालय से भगा दिया गया है। साथ ही साथ प्रधानाचार्य पर बच्चे को मारने पीटने का भी आरोप है।

पीड़ित छात्र के पिता राजेश्वर पुत्र सत्यनारायण निवासी जगरनाथपुर टोला हथियागढ़ थाना सिंदुरिया ने बताया कि उसका पुत्र शिवम उम्र पांच वर्ष प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार में 18 और 19 फरवरी को रोज की तरह पढ़ने के लिए स्कूल गया था।

राजेश्वर का आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य बैजनाथ प्रजापति बार-बार प्रार्थी के पुत्र को स्कूल में पढ़ाने से मना करते हैं और मारपीट कर स्कूल से भगा दे रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान पीड़ित ने बताया कि उसके दो बच्चे उसी स्कूल में पढ़ रहे है। 19 फरवरी को पीड़ित का पुत्र अपने दोनो भाईयो के साथ स्कूल गया था। दो बच्चों को स्कूल के कक्षा में पढने के लिए भेज दिए। तभी शिक्षक ने शिवम को पढ़ाने से मना किया और मारपीट करके भगा दिया। पीड़ित का बेटा नहर के किनारे रो रहा था और किसी तरह से घर आया।

जब पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की गई तो प्रधानाचार्य द्वारा यह कहते हुए उसे भगा दिया गया कि तुम्हारे बच्चे को मैं नहीं पढ़ाऊंगा, जो चाहे कर लो और जहां भी शिकायत देनी हो दे दो।

राजेश्वर ने बताया कि उसने इसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस घटना के बारे में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया कि घटना बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार सबको है। चाहे वो अमीर हो या गरीब।

मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यपक ने ऐसी गलती की होगी तो उनके खिलाफ जरूर कार्यवाही की जाएगी।

इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज ने जनपद की बीएसए रिद्धि पाण्डेय से भी जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन ही नहीं उठा।

Published : 
  • 26 March 2025, 11:54 AM IST

Advertisement
Advertisement