अपने ही जमीन पर दबंग व्यक्ति पीड़िता को नहीं बनाने दे रहे मकान, लगाया ये आरोप

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में अपनी ही जमीन पर घर बनवाने पर पीड़ित महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर रहे मारपीट
कर रहे मारपीट


फतेहपुर: अपनी ही जमीन पर घर बनवाने पर पीड़ित महिला के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना जाफरगंज क्षेत्र के खूंटा झाल गांव का है जहां की रहने वाली अंजू देवी पत्नी स्व० लाखन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को 19 मार्च को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह बीते साल 22 फरवरी 2025 को अपना मकान बनवा रही थी तभी गांव के रहने वाले सुल्तान व मलखान पुत्र राम अवतार व सूरज पुत्र मलखान,श्रीराम पुत्र पेट्टर सभी लोग पीड़ित महिला के साथ मारपीट करते हुए उससे जबरन मोबाइल और 50,000 रुपए छीन लिए गए।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: गैंगस्टर मोहम्मद हाजी रजा के खिलाफ पुलिस ने लिया अब ये एक्शन

जिस पर उसने अपने स्थानीय थाना जाफरगंज जाकर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस के द्वारा एक साल बीत जाने पर भी उक्त दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।जिस कारण उनके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं।

वहीं उक्त दबंगों ने पीड़ित महिला के साथ 10 मार्च 2025 को पुनः उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिस पर पीड़ित महिला ने डायल 112 को सूचना दी जिस पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष को समझा बुझाकर चले गए।जिस कारण उनके और भी हौसले बुलंद हैं।जहां पीड़ित महिला ने आज 19 मार्च को लिखित शिकायती पत्र देते हुए उक्त दबंगों पर कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में छह दिन में पांच चोरियों का रिकॉर्ड, पुलिस एक का भी नहीं कर सकी खुलासा










संबंधित समाचार