जम्मू कश्मीर में केवल एक अधूरा एजेंडा ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की आजादी’ है : विहिप

डीएन ब्यूरो

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के निर्णय को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने की सोमवार को सराहना की और कहा कि जम्मू कश्मीर में अब केवल एक अधूरा एजेंडा ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की आजादी’ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार
विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार


नयी दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के निर्णय को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने की सोमवार को सराहना की और कहा कि जम्मू कश्मीर में अब केवल एक अधूरा एजेंडा ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की आजादी’ है।

पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के 2019 के फैसले को शीर्ष न्यायालय ने सर्वसम्मति से बरकरार रखा। न्यायालय ने इसका राज्य का दर्जा भी यथाशीघ्र बहाल करने और अगले साल 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आश्वस्त हैं कि एक मजबूत भारत और एक कटिबद्ध सरकार पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) को जल्द मुक्त करा लेगी।’’

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कही ये बात, जानिये कब होगी सुनवाई

कुमार ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय का आज का फैसला डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सर्वोच्च बलिदान को राष्ट्र की श्रद्धांजलि है।

मुखर्जी हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे और बाद में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मदद से जन संघ की स्थापना की, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पूर्ववर्ती संगठन था।

कुमार ने कहा कि शीर्ष न्यायालय का फैसला महाराजा हरि सिंह (जम्मू कश्मीर रियासत के अंतिम शासक) द्वारा 1947-48 में हस्ताक्षर किये गए विलय पत्र के ‘‘अंतिम, वैध और अपरिवर्तनीय’’ होने को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा से भारत का अखंड हिस्सा रहा है और हमेशा रहेगा।

यह भी पढ़ें | पांच अगस्त 2019 और आज की तारीख इतिहास में दर्ज होगी : सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता

कुमार ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में अब केवल एक अधूरा एजेंडा पाक के कब्जे वाले कश्मीर की पाकिस्तान के चंगुल से आजादी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आश्वस्त हैं कि एक मजबूत भारत और कटिबद्ध सरकार पीओके को जल्द आजाद करा लेगी।’’










संबंधित समाचार