Corona in UP Update: बढ़ता जा रहा यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा..

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पूरे देश में अब तक 14 हजार से भी ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए यूपी में कहां तक पहुंचा कोरोना के मरीजों का आंकड़ा..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में लगातार अपनी रफ्तार पकड़े हुए है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोगों की मौत के बाद भी अब इसका संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 75 में से 49 जिले इसकी गिरफ्त में हैं।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, यहां जाने ताजा आंकड़े

यह भी पढ़ें | Corona Alert in UP: कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लागू हुए ये नये नियम

शनिवार को 1062 में से 98 लोग पॉजिटिव निकले हैं। जिसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 994 हो गई है। साथ ही 14 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए कई इलाकों को हॉटस्पॉट कर दिया गया है। साथ ही वहां घरों को सैनिटाईज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच ई-कॉमर्स को मिली छूट पर फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने जताया विरोध, सरकार को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें | लखनऊ कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, दो दिन के लिये कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालय बंद

वहीं नोएडा की बात करें तो वहां थोड़ी राहत है। नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोई कोरोना का केस नहीं है। 24 घंटे में 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 










संबंधित समाचार