दिल्ली में बदमाश बेखौफ, पुलिस की नाक के नीचे कर डाला ये काम

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों का आतंक है। दिनों दिन वे नए- नए तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में बड़ी लूट
दिल्ली में बड़ी लूट


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ होकर पुलिस की नाक के नीचे बड़ी -बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने  भारत नगर इलाके में मंगलवार की रात को गुलेल मारकर एक कार का शीशा तोड़ दिया और 1 करोड़ 10 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास की है। 

जानकारी के मुताबिक 67 साल के विजय सिंह वर्मा परिवार सहित शालीमार बाग के बीपी ब्लाक इलाके में रहते हैं। पीड़ित का करोल बाग में ज्वेलरी का शोरूम है। वे मंगलवार देर रात को शोरूम से घर लौट रहे थे। उन्होंने अपनी कार में गहनों से भरा बैग रखा हुआ था। 

यह भी पढ़ें | CBI Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंधक के पदों पर निकली बंपर भर्ती

पीडित विजय सिंह ने बताया कि जब वे लक्ष्मीबाई कालेज के पास पहुंचे तभी स्कूटी सवार दो युवक आए। इन्होंने कार का शीशा तोड़ा और गहनों से भरा बैग निकाल लिया। इसके बाद वे सराय रोहिल्ला की तरफ फरार हो गए।

पीड़ित ने फोन पर पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद मौके पर एसएचओ पहुंच गए। पुलिस की टीम बदमाशों के आने और भागने वाले रास्ते की सीसीटीवी फुजेट की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को बदमाशों ने गुलेल के जरिये वाहन की खिड़की तोड़कर करीब एक  करोड़ रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। 

यह भी पढ़ें | संसद में रेहान और मिराया पर टिकीं सबकी नजरें, प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण में हुए शामिल

पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार