Sonbhadra News: सोनभद्र में दहेज लोभियों की ये करतूत जानकर आप भी होंगे हैरान

सोनभद्र में दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 14 February 2025, 3:46 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पीड़िता मीरा यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बाते है कि उसकी शादी 2006 में अंगद यादव के साथ हुई थी। तब से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता है। उसे कई बार शारीरिक और मानसिक यातना भी दी गई। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। 

दहेज की मांग पूरी न करने की वजह से पीड़िता मायके में रहने लगी। इस दौरान उसके पति ने न्यायालय में तलाक की याचिका दायर कर दी। न्यायालय ने पीड़ित महिला के पक्ष में फैसला कर पति को भरण-पोषण का आदेश दिया है। गुस्साए पति ने दूसरी शादी कर ली है।

शादी की ख़बर सुनकर पीड़िता ससुराल पहुंची तो पति और दूसरी पत्नी समेत अन्य परिवार के सदस्यों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आस-पड़ोस के लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसे बचाया गया। जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या बोली पीड़िता
पीड़िता मीरा ने बताया कि हमसे शादी होने के बाद भी आरोपी पति ने दूसरी शादी कर ली है। जब इस बात की जानकारी हमारे कान तक पहुंची तो हम अपने आपको रोक नहीं पाए। हम से शादी हुई है तो पति का घर हमारा भी है। लेकिन वहां पहुंचने पर घर मुझे रहने नहीं दिया गया।

उल्टे पति समेत ससुराल के सभी सदस्यों ने गाली गलौच के साथ मुझे मारा पीटा है। मैंने किसी तरह दूसरे के घर में जाकर आपनी जान बचाई। ससुराल वाले घर में नहीं रहने दे रहे हैं और पति कह रहा है कि तुम कहीं भी जाकर अपनी मर्जी से रह सकती हो।

क्या बोले पीड़िता के परिजन
पीड़िता के भाई ने बताया कि बहन को पता चला कि पति ने उसके रहते दूसरी शादी कर ली है तो वो अपने ससुराल जा रही थी। आरोपी पति और उसके घरवालों को पहले से आने की जानकारी मिल गई और सभी लोग घर पर पहले ही लाठी डंडा लेकर तैयार थे।

जैसे बहन मीरा घर के दरवाजे पर पहुंची वैसे ही बहन को भद्दी-भद्दी गालियां देकर डंडे से मारने पीटने लगे। किसी तरह बहन ने दूसरे के घर में जाकर दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई। बहन मीरा का 10 साल का लड़का भी है। तब भी आरोपी पति ने दूसरी शादी कर ली है।

कोतवाली में तहरीर देने के बाद वहां सिर्फ एक पर्ची देकर कोर्रम पूरा कर दिया गया है। अस्पताल में मेडिकल बनाने को लेकर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। जबकि पैर और शरीर के कई हिस्सों में मारपीट की चोट के निशान है।

Published : 
  • 14 February 2025, 3:46 PM IST

Advertisement
Advertisement