

हरिद्वार के हलवाहेड़ी गांव में दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार: जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव में दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घर से बाहर निकले मासूम को एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस तरह की यह तीसरी घटना है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं, परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।