Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ताउते का असर, बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में भी तूफान ताउते का असर देखने को मिला है। सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को और सुहाना बना दिया है। इससे लोगों के चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज


नई दिल्लीः तूफान ताउते का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला है। बुधवार को हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। यहां को लोगों को बारिश से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त था। बुधवार का दिन भीगा-भीगा रहेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम बरसात होने की संभावना है। मई में लू से तपने वाली दिल्ली तुलनात्मक रूप से ठंडी रही। अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जो कि पिछले एक दशक में सबसे कम है। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और कहीं से हल्की से मध्यम बूंदाबांदी ने मौसम का सुहवना बनाए रखा। 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में 19 मई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 19 मई को मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।










संबंधित समाचार