Bihar: दिल्ली चुनाव का असर बिहार की सियासत पर, सैंकड़ों नेताओं को करना होगा अब और इंतजार

डीएन ब्यूरो

आठ फरवरी को दिल्ली में होने वाले चुनाव का असर बिहार पर देखने को मिल रहा है। बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में जगह बनाने को बेताब नेताओं को अब आठ फरवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

भारत निर्वाचन आयोग(फाइल फोटो)
भारत निर्वाचन आयोग(फाइल फोटो)


पटनाः आठ फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा का असर बिहार की सियासत पर भी पड़ रहा है। जिसकी वजह से बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में जगह बनाने वाले नेताओं को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: अब एक साथ बड़े पैमाने पर लोग दे सकेंगे Exam, हर तरह की सुविधा रहेगी मौजूद  

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आठ फरवरी को दिल्ली में मतदान संपन्न होने के बाद नई टीम घोषित करेंगे। जिसका कारण ये बताया जा रहा है कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए इस समय पार्टी से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः जिसे घरवाले समझ चुके थे मृत, अचानक 27 साल बाद इस हालत में आई सामने की सभी रह गए दंग

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल(फाइल फोटो)

बता दें कि भाजपा के फ्रंटल संगठनों में भाजयुमो, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा से लेकर विभाग, प्रकल्प और प्रकोष्ठ के संयोजकों की अहम भूमिका रहती है। इस समय पार्टी में फ्रंटल संगठनों के अलावा 19 विभाग, नौ प्रकल्प और 17 प्रकोष्ठ हैं।










संबंधित समाचार