Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: ईंट भट्ठे में मासूम की दर्दनाक मौत, जानिये पीछे की वजह

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News: ईंट भट्ठे में मासूम की दर्दनाक मौत, जानिये पीछे की वजह

फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी है जरौली गांव निवासी रमेश रैदास का बेटा सानू झोपड़ी में सो रहा था जो पानी भरे गड्ढे में डूब गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसकी मौके पर ही मौत हो गई सानू का परिवार कंधिया गांव स्थित भट्ठा मालिक विनोद कुमार गुप्ता उर्फ दिलीप निवासी नरैनी, फतेहपुर के यहां ईंट पथराई का काम करता था। 

सोमवार की दोपहर बच्चा खेलते-खेलते भट्ठे के पास बने गहरे गड्ढे में गिर गया, जिसमें पानी भरा था

जब तक लोगों की नजर पड़ी,तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं

पुलिस जांच में जुटी, है शव को पोस्टमार्टम को भेजा गयाअसोथर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी का कहना है कि,मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह स्पष्ट किया जाएगा कि यह सिर्फ हादसा है

Exit mobile version