बेंगलुरु में भारी बारिश का अलर्ट, क्या कल हो पायेगा भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला?

डीएन ब्यूरो

कल चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। आसार ये भी हैं कि यह मैच रद्द हो सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: कल यानी 16 अक्टूबर को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अभी  WTC प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है। 

मैच में हो सकती है बारिश 
मैच के पहले दिन पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले टेस्ट से एक दिन पहले भारत के ट्रेनिंग सेशन को भी रद्द करना पड़ा, जो मूल रूप से सुबह 9:30 बजे के लिए निर्धारित था, क्योंकि वहां बहुत तेज बारिश हो रही थी। इसलिए पहले सेशन को एक घंटे के लिए स्थगित किया गया था। फिर भी बारिश कम होने के कोई संकेत नहीं दिखाई दिए। इस कारण फिर इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | Ind Vs Nz: आधी भारतीय टीम महज 34 रन पर लौटी पवेलियन, 4 बैटर्स का नहीं खुला खाता

भारतीय मौसम विभाग ने बेंगलुरु में कल भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। टेस्ट के पहले और दूसरे दिन बारिश की 70% से 90% संभावना है। इससे अलावा तेज हवाएं भी चल सकती है। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में सोमवार पूरी रात और मंगलवार सुबह बारिश होती रही। चिन्नास्वामी स्टेडियम के कवर को नहीं हटाया गया है। ऐसे में मैच के पहले दो दिन खेल बिल्कुल नहीं के बराबर होने की संभावना है। अगर आने वाले दिनों में बारिश जारी रहती है, तो ये टेस्ट मैच ड्रॉ भी हो सकता है। 

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें 
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। 

यह भी पढ़ें | Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के। 










संबंधित समाचार