Ind Vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20 आज, पिच पर क्यों टिकी सबकी निगाहें?

डीएन ब्यूरो

ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


ग्वालियर: आज भारत (Bharat) और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 14 साल बाद ग्वालियर में कोई इंटरनेशनल मैच खेला जायेगा। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बनाये गये हैं, जो मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा चुकी है। 

बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ग्वालियर (Gwalior) में हो रहे इस मैच को लेकर सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह पिच कैसी होगी। स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच है, जो तेज गति के लिए जानी जाती है। यह पिच शुरुआती कुछ ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है। इसके बाद बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Rohit Sharma: सुर्खियों में रोहित शर्मा, फैंस को कर गये निराश

T20 सीरीज से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश (Bangladesh) से टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। चेन्नई (Chennai) में खेले गये पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम 280 रनों से जीती। इसके बाद कानपुर में बारिश की वजह से पहले तीन दिन 35 ओवर ही डाले गए। इसके बाद भी भारतीय टीम ने आखिरी दिन दूसरे सेशन में ही टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया।

दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (Sanju Samson) (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें | Ind vs Ban: मयंक अग्रवाल ने दिखाया अपना जलवा, टेस्ट करियर में दोहरे शतक की ओर

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, तनजीद हसन तमीम, महमूदुल्लाह, जाकिर अली (Zakir Ali), मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, रकीबुल हसन।










संबंधित समाचार