Raebareli Hockey Competition: रेलवे महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल, जाने कैसे होगा आगाज

लालगंज रेल कोच फैक्ट्री में आयोजित हो रही भारतीय रेलवे महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 9:18 PM IST
google-preferred

रायबरेली: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,रायबरेली में खेले जाने वाले 45वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 में RCF कपूरथला और CR मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फाइनल मैच 28 मार्च को शाम 4 बजे रानी गर्ल्स हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। 27 मार्च  को हुए सेमीफाइनल में CR  मुंबई ने NCR प्रयागराज को 1-0 से हराया एवं RCF कपूरथला ने SER कोलकाता को 4-2 से हराया।

फाइनल मैच के रोमांचकारी होने की बहुत संभावना है। क्योंकि दोनों टीमों में बहुत से खिलाड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से  खेल रहीं है तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवा चुकी है। 

फाइनल मैच में प्रशांत कुमार मिश्रा महाप्रबंधक आरेडिका मुख्य अतिथि के रूप में तथा भारती मिश्रा अध्यक्षा  आरेडिका महिला कल्याण संगठन एवं सभी सदस्याएं, अर्जुन अवॉर्डी पदमश्री सुधा सिंह तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे।