रायबरेली: अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टरों से गाली-गलौच, तमाशबीन बनी पुलिस

रायबरेली पुलिस की घोर लापरवाही को देखकर डॉक्टरों का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया है। घटना के खिलाफ सभी लोग थाने में लामबन्द हो गए। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी खबर और जानिये आखिर क्या है मामला

Updated : 25 September 2024, 12:12 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले में एक बार फिर से पुलिस की लापरवाही का बड़ा सामने आया है। दरअसल एक दबंग नशे की हालत में अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के साथ गाली गलौज कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपी युवक फरार हो गया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। 

पुलिस की घोर लापरवाही को देखकर डॉक्टरों का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया और सभी लोग थाने में लामबन्द हो गए।

अस्पताल परिसर में हंगामा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीनशाह गौरा का है। यहां मंगलवार की  देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नशेड़ी शराब के नशे में अस्पताल परिसर में हंगामा काटने लगा। जिसके बाद सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने तत्काल मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। 

आरोप है कि बजाय उसे हिरासत में लेकर कार्रवाही करने के मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जाने दिया।

डॉक्टरों से गाली गलौच
सीएचसी अधीक्षक  डॉक्टर  ज्ञान सिंह सिसौदिया ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉक्टर अजय कुमार तैनात थे। तभी रात के करीब 10 बजे एक अज्ञात नशेड़ी युवक शराब के नशे में अस्पताल परिसर के अन्दर आ गया और तोड़फोड़ कर हंगामा करने लगा। यही नही उसने डॉक्टरों से गाली गलौच भी की। तत्काल डॉक्टर ने सीएचसी अधीक्षक को शराबी युवक की हरकतों के बारे में जानकारी दी।

सिपाही बोला- हम नशेड़ियों को नही पकड़ते
सूचना पाकर सीएचसी अधीक्षक ने नशेड़ी युवक को समझाने का प्रयास किया तो उसने डॉक्टर और सीएचसी अधिक्षक के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। तत्काल डॉक्टर ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने से ही आरोपी युवक फरार हो गया। जिसके बाद सिपाही ने कहा की हम नशेड़ियों को नही पकड़ते। 

नाराज डॉक्टर व पूरा स्टॉप इमरजेंसी डयूटी छोड़कर थाने में आकर पुलिस पर ही गम्भीर आरोप लगाने लगे।

Published : 
  • 25 September 2024, 12:12 PM IST

Related News

No related posts found.