#VIDEO देवभूमि उत्तराखंड में स्थित श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुले, देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो

डीएन ब्यूरो

देवभूमि उत्तराखण्ड स्थित भगवान शंकर के पांचवें ज्योतिर्लिंग के रूप में विश्व विख्यात बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार प्रातः शुभ मुहूर्त में 06 बजकर 26 मिनट पर खोल दिए गए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



श्री केदारनाथ: देवभूमि उत्तराखण्ड स्थित भगवान शंकर के पांचवें ज्योतिर्लिंग के रूप में विश्व विख्यात बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार प्रातः शुभ मुहूर्त में 06 बजकर 26 मिनट पर खोल दिए गए।

सुंदर पुष्प मालाओं से सजे धाम में पहली पूजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से की गई। अब आज के बाद ग्रीष्मकाल के लिये छह माह तक यहीं बाबा केदारनाथ के दर्शन हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड: केदारनाथ के पास बर्फ का पहाड़ खिसका, मंदिर को नहीं हुआ कोई नुकसान, देखिये वीडियो

प्रातः लगभग 04 बजे से ही धाम में जय बाबा केदार के उद्घोष लगने शुरू हो गये। वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान से बाबा केदार की उत्सव डोली पर मुख्य पुजारी ने भोग लगाया और नियमित पूजाएं कीं। जिसके बाद डोली को सजाया गया।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: पीएम मोदी ने केदारनाथ में किया रूद्राभिषेक, बद्रीनाथ में भी पूजा-अर्चना, कई परियोजनाओं की सौगात

केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रोच्चारण के साथ 6 बजकर 26 मिनट पर कपाट खोले गए और डोली को मंदिर में प्रविष्ट किया गया।

इससे पहले, पुजारियों व वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ सफाई की और भोग लगाया। इसके बाद मंदिर के अंदर पूजा-अर्चना की गई। सेना की बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस दौरान केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। (वार्ता)










संबंधित समाचार