NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, परीक्षा दोबारा कराने की मांग खारिज, जानिये पूरा अपडेट

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिये होने वाली नीट परीक्षा पेपर लीक के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 August 2024, 11:13 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश भर के मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिये होने वाली परीक्षा नीट के पेपर लीक के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अहम फैसला सुनाया है। देश की शीर्ष अदालत ने कहा कि पेपर लीक का असर पटना और हजारीबाग तक की सीमित था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा पेपर लीक व्यापक स्तर पर नही था।

शीर्ष अदालत ने मामले पर सुनवाई करने के साथ ही नीट परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि दोबारा परीक्षा कराने से बड़े पैमाने पर छात्रों के साथ ज्यादती होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि पेपर लीक सिस्टमेटिक नाकामी नहीं है। 

इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को रद्द करने और पेपर दोबारा कराने की मांग को खारिज किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा रद्द करने से व्यापक पैमाने पर छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा।

Published : 
  • 2 August 2024, 11:13 AM IST

Advertisement
Advertisement