महराजगंज: बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, एक महिला हुई घायल

थाना कोल्हुई में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। साथ ही एक महिला भा घायल हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 20 July 2019, 4:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: थाना कोल्हुई के गुजरवालिया में बिजली की चपेट में आया एक युवक बिजली के झटके से बेहोश हो गया। उसे जल्दी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

28 साल के गोपाल नाम के युवक की बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गई। साथ ही घर की एक औरत को भी लगा है जिससे वो घायल हो गई है। जब गोपाल बिजली की चपेट में आया तो उसे छुड़ाने के चक्कर में महिला घायल हो गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रशासन ने अवैध रूप से कब्जों को हटाया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल घर पर ही अपनी बिजली ठीक कर रहा था तभी बिजली की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 20 July 2019, 4:10 PM IST