Hardoi News: ट्रक के केबिन में पड़ा मिला ड्राइवर का शव, जानिये पूरी घटना

हरदोई के औद्योगिक क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 23 February 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

हरदोई: कछौना औद्योगिक क्षेत्र से रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सामान लेकर आए ट्रक चालक का शव उसी के ट्रक के केबिन से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक ट्रक चालक की पहचान शाहजहांपुर निवासी निर्मल पुत्र ब्रह्मानंद के रूप में हुई है। ट्रक मालिक जावेद ने बताया कि निर्मल बहराइच से सामान लेकर आया था। सामान उतरने के बाद वह और निर्मल ट्रक की केबिन में सो गए थे।

सुबह जब वह जगाने पर नही उठा तो इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। ट्रक मालिक के मुताबिक निर्मल कैंसर से पीड़ित था। उसके भाई की भी कैंसर से मृत्यु हो चुकी थी। उसके परिवार में सिर्फ एक बहन है जिसकी अभी शादी नही हुई है। 

कछौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों भाइयों की मौत से उनकी बहन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Published : 
  • 23 February 2025, 3:29 PM IST