Weather Updates: दिल्ली में सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जगहों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश की संभावना

डीएन ब्यूरो

दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में सर्दी से ठिठुर रहा है। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन (फाइल फोटो)
ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली सहित कई राज्यों में ठंड का सितम जारी है। गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच मौसम विभान में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

पंजाब हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी और एमपी में अगले 4-5 दिन तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है, इस दौरान घने कोहरे का अनुमान भी जताया गया है। दिल्ली में भी तापमान 3 डिग्री तक रहने की संभावना है। आज सुबह के वक्त दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ। कड़ाके ठंड लोगों को परेशान कर रही है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली- यूपी-बिहार में अभी और सताएगी ठंड, पारा गिरने के आसार, इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी

समूचा उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। राज्य के अधिकतर इलाकों में सुबह दस बजे तक पारा 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा गया वहीं घने कोहरे और गलन के बीच हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर अगले चौबीस घंटों के दरम्यान शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

मुजफ्फरनगर, आगरा, मेरठ, बलिया, लखनऊ, प्रयागराज, बाराबंकी, कानपुर और बरेली समेत लगभग समूचे राज्य में गलन और शीतलहर के चलते पर्वतीय इलाकों जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। कोहरे और धुंध के चलते सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है वहीं रेल और हवाई यातायात पर भी मौसम का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी, ट्रेनों पर पड़ रहा कोहरे का असर, इन राज्यों में बारिश की संभावना










संबंधित समाचार