फतेहपुर: दलितों पर बरपा दबंगों का कहर, पुलिस भी भयभीत, भारी आक्रोश

फतेहपुर जिले में दबंगों की मारपीट से गुस्साये ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी आफिस पहुंचकर आरोपी दबंगों पर कार्रवाई की मांग की और जबरदस्त हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2024, 5:17 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur) के बिंदकी (Bindaki) में दबंगों ने मामूली बात को लेकर घर में घुसकर महिलाओं (Women) सहित आधा दर्जन लोगों पर जमकर लाठियां (Attack With Sticks) बरसाई। दबंगों ने हमला करके सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दबंगों का कहर यहीं नहीं थमा। उन्होने दलित परिवार के 3 युवकों को सिर पर कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दबंगों द्वारा की गई इस मारपीट का वीडियो भी पीड़ितों ने थाने पहुंच पुलिस को दिखाया। लेकिन थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने DM आफिस पहुंचकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की और जबरदस्त हंगामा किया। 

दलित बच्चों ने स्कूल जाना भी छोड़ा
दबंगो की दहशत से 4 महीने से दलित बच्चों ने स्कूल जाना भी छोड़ दिये हैं। दबंगों के आतंक से लोगों में भारी आतंक है। 

ठाकुरों के घर के पास से निकलने पर पिटाई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के   खुर्माबाद के रहने वाले छेदीलाल पुत्र भुइयादीन अपनी दलित बस्ती में निवास करते हैं। जहां उनका 16 वर्षीय पुत्र मोहित गांव के ठाकुरों के घर के पास से निकलकर जा रहा था। तभी गाली गलौज कर उसे पीट दिया गया। 

जाति सूचक गालियां
घायल अमित कुमार ने बताया कि दहशत की वहज से 4 महीने से बच्चे पढ़ने स्कूल न जा रहे हैं। दबंग अनुभव सिंह ने मोहित को जाति सूचक गालियां देकर मारा जिसकी शिकायत की गई तो जयहिन्द, अनुभव सिंह, विजय करन, भानू, रघुनाथ सिंह, विकास सिंह और 5 अज्ञात लोग लाठियां कुल्हाड़ी लेकर घर आये और हमला बोल दिया।

जान बचाकर पहुंचे थाने
इस बीच गाली गलौज करते हुए दबंगों द्वारा पीड़ितों के मां भाई और बहन पर जानलेवा हमला किया गया। मारपीट में संदीप और बुद्धसेन के सिर में गंभीर चोंटे आईं। उनकी मां प्रेमा देवी औ बहन आरती देवी को भी चोंटे आयी। बचकर किसी तरीके ये लोग थाने पहुंचे तो थाने में उचित कार्रवाई नहीं की गई। 

लोगों में भारी गुस्सा
सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीडितों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है और एडीएम अवनीश त्रिपाठी को ज्ञापन दिया।