

कोल्हुई क्षेत्र में लड़की की शादी के लिए भेजी गयी फोटो को वायरल करने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र में शादी के लिए लड़की की भेजी गयी फोटो को रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत लड़की की मां ने कोल्हुई थाने में की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोरखपुर जिले की निवासी महिला अपनी लड़की के साथ कोल्हुई थाना क्षेत्र में अपने ननद के वहां शादी कार्यक्रम में आई हुई थी। किसी रिश्तेदार ने उसकी लड़की की शादी के लिए कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव का लड़का बताया जिसके बाद शादी की बात चलने लगी।
इसी बीच लड़का लड़की भी एक दूसरे से बातचीत करने लगे। लड़की की मां के अनुसार जब ये बात लड़की की मां को पता चली कि अभी तय नहीं है कि शादी वहीं उसी लड़के से होगी और मेरी लड़की बातचीत करना शुरू कर दी तो उसने अपनी लड़की को डांट-फटकार लगाकर बातचीत को बंद करवा दिया।
बातचीत बंद होने के बाद लड़के को ये बात बुरी लगी और उसने लड़की को धमकी देना शुरू कर दिया कि बात नहीं करोगी तो तुम्हारे कुछ फोटो मेरे पास है जिसको मैं वायरल कर दूंगा। इस बात की शिकायत लेकर लड़की की मां रविवार को कोल्हुई थाने पहुंची है।
इस मामले में एसओ कोल्हुई ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।