Banda: लड़के ने कुल्हाड़ी लेकर बांदा पुलिस के कांस्टेबल व होमगार्ड को दौड़ाया, मुश्किल से बचाई जान

यूपी में लड़के द्वारा कुल्हाड़ी लेकर बांदा पुलिस के कांस्टेबल व होमगार्ड को दौड़ाने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2024, 6:05 PM IST
google-preferred

बांदा: जनपद में एक घर में हंगामा करने और आत्महत्या करने की धमकी देने के मामले में पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर उसके बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के दौरान कांस्टेबल और होमगार्ड ने किसी तरह भागकर जान बचाई। फिलहाल कांस्टेबल की शिकायत पर पिता, पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कांस्टेबल गौरव वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं पीआरबी 43 43 थाना जसपुरा में तैनात हूं। 30 नवंबर को इवेंट नंबर 0506 में मैं अपने चालक होमगार्ड कमलेश कुमार के साथ ग्राम गौरी कला थाना जसपुरा गया था। जहां कॉल करने वाले बड़कू पुत्र सधवा पाल निवासी गौरी कला ने बताया कि मेरा बेटा रज्जन मेरे साथ गाली गलौज कर रहा है और आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। हम करीब 1.25 बजे मौके पर पहुंचे और उसके बेटे रज्जन से बात करने की कोशिश की। इस पर वह गाली-गलौज करने लगा और पत्थर लेकर मारने के लिए दौड़ा।

आरोपी के पिता और महिला पर भी आरोप
गौरव वर्मा ने बताया कि उसे समझाने का प्रयास किया गया। इसके बाद वह घर के अंदर गया और कुल्हाड़ी लेकर आ गया। आरोपी लड़के ने हम लोगों के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला किया। इसके बाद पिता बड़कू, भाई सज्जन और रज्जन की पत्नी पिंकी ने भी हमारे साथ गाली-गलौज कर हाथापाई की। फिर हमारे मोबाइल छिनने की कोशिश की गई। हम लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी जसपुरा थाने को दी।

सूचना मिलने के बाद जसपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हमलावर मौके से रफूचक्कर हो गये। शिकायत के आधार पर पिता पुत्र और पुत्र की पत्नी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।