सोनभद्र: सोन नदी किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, बॉडी काफी दिनों पुरानी

यूपी के सोनभद्र में सोन नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 10:57 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के कोन (Kone) थाना अंतर्गत आने वाले चांची कलां (Chachib Kalan) चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बीती रात सोन नदी पूल के पास शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस (Police) शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी गईछ 

नदी में बहकर आया शव 
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक मामला चांची कलां चौकी क्षेत्र का है। हॉफ पेंट पहने हुए युवक का शव बीते दिन अत्यधिक बारिश (Heavy Rain) की वजह से उफान पर आई नदी में बहकर आने की संभावना जताई जा रही है।

ओबरा क्षेत्राधिकारी का बयान
इस संबंध में ओबरा (Obra) क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय (Harsh Pandey) ने बताया कि कोन थानांतर्गत एक शव मिला है, जो नदी में बहकर आया है। शव देखने से काफी पुराना लग रहा है। लगभग 10 दिन पुराना शव लग रहा है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।