तालाब के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम

महराजगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पेड़ से लटका शव मिलने से अचानक अफरा तफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे में स्थित तालाब के पास आम के पेड़ की डाल से 25 वर्षीय युवक का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बे के सरदार पटेल नगर निवासी *गोपी विश्वकर्मा (25) पुत्र रामसावर* ने गुरुवार को तालाब के पास आम की डाल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

छह माह पहले हुई थी शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार *गोपी की शादी छह माह पहले सबया के बिचला टोला निवासी मीरा पासवान से हुई थी*। शादी के बाद से वह अपनी पत्नी के साथ घर पर रह रहा था। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने बनकसिया पोखरा के पास आम के पेड़ की डाल से गोपी का शव लटकता देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोपी मानसिक रूप से बीमार था और पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह  ने बताया कि *युवक ने पेड़ की डाल से लटककर आत्महत्या कर ली है।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तथा आगे की जांच की जा रही है।