सिसवा कस्बे में सरेशाम ये क्या हुआ? लोगों में दहशत

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी को भयभीत कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2025, 6:38 PM IST
google-preferred

सिसवा (महाराजगंज): सिसवा कस्बे में शनिवार की शाम ट्यूशन पढ़ा रहे शिक्षक की बाइक दिनदहाड़े दरवाजे से चोरी हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिसवा कस्बे के चित्रगुप्त नगर में ट्यूशन पढ़ाने के लिए आये हुए शिक्षक की बाइक दरवाजे से ही चोरी हो गई। शिक्षक के सूचना पर पहुंची पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से घटना को खंगाल कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

सरेशाम हुई इस वारदात से मुहल्ले के लोग आश्चर्यचकित व भयभीत हैं। शिक्षक ने लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

कोठीभार पुलिस को दिए लिखित तहरीर में थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शीतलापुर निवासी शिक्षक अनिल कुमार पांडेय ने कहा है कि वह रोज की भांति शनिवार की शाम सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे के नजदीक चित्रगुप्त नगर, सम्राट नगर निवासी शंकर सिंह के घर बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए पहुंचे व अपनी बाइक उनके दरवाजे पर खड़ी कर लॉक करके अंदर चले गए।

ट्यूशन पढ़ाने के बाद जब वापस आए तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो थक हार कर इसकी सूचना कोठीभार थाने पर दिया।

इस संदर्भ में चौकी प्रभारी सिसवा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पीड़ित शिक्षक ने तहरीर दी है। घटना का स्थलीय निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में देख कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।