Fatehpur: प्रधानी चुनाव को लेकर मारपीट और आगजनी से दहशत का माहौल, छावनी में तब्दील हुआ गांव

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक गांव में प्रधानी चुनाव के खुन्नस में दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर और आगजनी हुई। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2021, 6:12 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मिस्सी गांव में प्रधानी चुनाव के खुन्नस में मगंलवार दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर और आगजनी हुई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है।

तीन लोगों को कानपूर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। बताया जा रहा है की पूर्व और वर्तमान प्रधान के बीच कल किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी जहां दो पक्षों में कल भी मारपीट हुई थी। जिसकी खुन्नस में आज फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर ईंट पत्थर से हमला करते रहे।

वही दूसरे पूर्व प्रधान के समर्थको ने मौजूदा प्रधान के समर्थक के घर में आग लगा दिया, इस घटना की सुचना के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है, वहीं डीएसपी बिंदकी ने बताया की दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है जहां एक पक्ष के लोगों ने छप्पर में आग लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छप्पर में लगी आग को बुझाते हुए दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। 

Published :