पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के शव लेकर जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हादसा या साजिश!

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों के शव लेकर जा रही पंजाब पुलिस की एम्बुलेंस का रामपुर में एक्सीडेंट हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आतंकियों के शव लेकर जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट
आतंकियों के शव लेकर जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट


रामपुरः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के शव लेकर जा रही पंजाब पुलिस की एम्बुलेंस का रामपुर में एक्सीडेंट हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना सिविल लाइंस के नेशनल हाइवे बाईपास पर अज्ञात वाहन ने पंजाब पुलिस की एम्बुलेंस को टक्कर मारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

चूंकि मामला खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। साथ ही आतंकियों के शव लेकर जा रही पंजाब पुलिस की एम्बुलेंस के साथ यह हादसा महज इत्तेफाक था या फिर कोई साजिश इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 6 घायल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम तुरंत हादसे की जांच में जुट गई। तीनों आतंकियों के शव को दूसरे एम्बुलेंस से पंजाब पुलिस के साथ रवाना किया गया।
 
बता दें कि पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के गुरुदासपुर की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस जांच में पता चला कि मारे गए तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे। 

मारे गए आतंकवादियों के पास से पुलिस को दो एके-47 राइफल, दो विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए थे। 
पंजाब पुलिस मोबाइल फोरेंसिस वैन से मंगलवार को तीनों आतंकियों का शव लेकर पंजाब जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में रामपुर में नेशनल हाईवे बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें | संभल के बवाल पर अखिलेश यादव के बड़े सवाल, उपचुनाव नतीजों पर जानिये क्या कहा

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि रात 11.45 बजे एक अज्ञात वाहन एम्बुलेंस को टक्कर मारता हुआ निकल गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन एम्बुलेंस का रेडियेटर फट गया। तीनों आतंकियों के शव को दूसरे एम्बुलेंस से आगे के लिए रवाना किया गया।










संबंधित समाचार