

टीएचडीसीआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव कुमार विश्नोई को एनएचपीसी के भी सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नई दिल्ली: टीएचडीसीआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव कुमार विश्नोई को एनएचपीसी के भी सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
एनएचपीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, “बिजली मंत्रालय ने टीएचडीसीआईएल के सीएमडी राजीव कुमार विश्नोई को एनएचपीसी के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की सक्षम अधिकारी से मंजूरी मिलने के बारे में अवगत कराया है।”
मंत्रालय के मुताबिक, विश्नोई के पास अतिरिक्त प्रभार एक मार्च, 2023 से दो महीने तक या स्थायी अधिकारी के आने तक या अगला आदेश आने तक, जो भी पहले हो, तब तक रहेगा।
No related posts found.