

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से जुड़े मामले में एनआईए दिल्ली समेत 5 राज्यों में छापेमारी कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्लीः एनआईए (NIA) आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से जुड़े मामले में महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, यूपी, असम (Assam) और दिल्ली (Delhi) में छापेमारी कर रही है। महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में भी एनआईए छापेमारी कर रही है। छापेमारी कुल 22 स्थानों पर चल रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एक अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के खिलाफ कई राज्यों में 22 स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), असम और दिल्ली में चल रही है।
महाराष्ट्र से 4 लोग हिरासत में
जानकारी के मुताबिक NIA ने 5 प्रदेशों के 22 जगहों पर आतंकवादी फंडिंग के मामले में केस दर्ज किया था। इसी के मद्देनजर एनआईए ने छापेमारी की। NIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baranula) जिले में इकबाल भट के घर पर की है। इसके अलावा एनआईए और ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद और मालेगांव (Malegaon) में 4 सस्पेक्ट से पूछताछ की गई है। चारो के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से बताये जा रहे हैं। NIA कुल मिलाकर महाराष्ट्र में 20 जगहों पर छापेमारी कर रही है। महाराष्ट्र के जालना से 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। औरंगाबाद (Aurangabad) से 1 हिरासत, मालेगांव से भी 1 शख्स हिरासत में लिया गया हैं।
जालना (Jalna) और संभाजी नगर (Sambhaji Nagar) से भी एनआईए ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। एक व्यक्ति को जालना के गांधीनगर (Gandhi Nagar) और एक व्यक्ति को छत्रपति संभाजी नगर शहर के आजाद चौक (Azad Chowk) के पास से और एक व्यक्ति को एन छह इलाके से हिरासत में लिया गया है। ये सभी देश विरोधी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।