आतंकी तहव्वर राणा को अमेरिका से लाया गया भारत, अब NIA कसेगी शिकंजा

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को जांच एजेंसी एनआईए की टीम अमेरिका से लेकर भारत आ चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 3:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमलों के 17 साल बाद गुरुवार को मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर हुसैन राणा भारत आ गया है। अमेरिका से प्रत्‍यर्पण के बाद वो कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके साथ ही एनआईए ने उसे आधिकारिक रूप से अरेस्‍ट कर लिया है। वो एक दशक से भी अधिक वक्‍त से अमेरिका की जेल में बंद था। भारत में उसे एनआईए द्वारा अपनी धुनाई का डर सता रहा है। इसी आधार पर उसने अमेरिकी कोर्ट में बचने का प्रयास भी किया था।

दिल्‍ली के पालम हवाई अड्डे पर प्‍लेन लैंड होने के बाद राणा को पहले एनआईए हेडक्‍वार्टर ले जाया जाएगा। मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है। राणा की कस्‍डडी की मांग कोर्ट से की जाएगी। इससे पहले भारत लैंड होते ही उसे आधिकारिक तौर पर अरेस्‍ट किया जाएगा।

मुंबई हमलों में 175 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है।