बलिया में चोरों का आतंक, एक दिन में चटकाये दो स्कूलों का ताले, कर डाला ये काम

बलिया जनपद में चोरों के आतंक की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है। चोरों ने एक ही दिन में दो स्कूलों के ताले चटका डाले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2024, 6:56 PM IST
google-preferred

बलिया:  जनपद के चिलकहर क्षेत्र में चोरों ने बड़े कारनामे को अंजाम दिया। सोमवार को चोरों ने प्राथमिक विद्यालय बलुआ का ताला तोड़कर दो गैस सिलेण्डर, खाद्यान्न, खेलकूद का सामान व दो ब्लूटूथ स्पीकर पर हाथ साफ कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोमवार की सुबह विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार पाण्डेय सभी कमरों का ताला टूटा देख दंग रह गये। प्रधानाध्यापक ने घटना की तहरीर गड़वार थाने में देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। 

उधर, शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय टण्डवा पर रसोई घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने सभी प्रकार वर्तन, एक गैस सिलेंडर और चूल्हा चुरा लिया है। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार ने मामले से खंड शिक्षा अधिकारी पंदह को अवगत कराया है।

Published :