हिंदी
गोरखपुर के खजनी में आवारा सांडों के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के सेमरडाडी गांव में आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की सुबह एक महिला को सांडों के झुंड ने बुरी तरह घायल कर दिया। घायल महिला की पहचान शीला देवी पत्नी रविन्द्र नाथ मिश्र के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शीला देवी सुबह अपने घर से निकली थीं, तभी रास्ते में सांडों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। सांडों ने उन्हें कई बार उठाकर पटका और सींगों से हमला किया, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं। गांव के युवकों ने लाठी-डंडों की मदद से सांडों को भगाकर महिला को बचाया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में आवारा सांडों का आतंक पिछले कई सालों से है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सांडों के हमले से कई महिलाएं घायल हो चुकी हैं और उन्हें डर के साए में जीना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।