सोनू-मोनू गैंग का आतंक, मोकामा में फिर हुई फायरिंग

बिहार के मोकामा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोनू-मोनू के मुंशी के घर में देर रात फिर फायरिंग हुई। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए पूरी खबर

Updated : 24 January 2025, 8:36 AM IST
google-preferred

मोकामा: बिहार के मोकामा में देर रात एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई। घटना में सोनू और मोनू नामक दो अपराधियों के मुंशी मुकेश के घर पर हमला किया गया। इस फायरिंग में कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन घर में काफी नुकसान हुआ है। घटना मोकामा थाना क्षेत्र के एक व्यस्त इलाके में हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने पाया काबू

स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस हमले के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आपसी रंजिश या गैंगवार से जुड़ा हो सकता है। पिछले कुछ महीनों में मोकामा में अपराधी गतिविधियों में इजाफा हुआ है, और इस गोलीबारी से इलाके में डर का माहौल बन गया है।

पुलिस की बढ़ी मुश्किलें

मोकामा की इस घटना को लेकर स्थानीय नेताओं और नागरिकों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बिहार में इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसे लेकर लोगों में चिंता जताई जा रही है।
 

Published : 
  • 24 January 2025, 8:36 AM IST

Advertisement
Advertisement